बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब बेचने व सेवन करने मामले ग्यारह लोगों को किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में लागू शराबबंदी के बीच लगातार शराब कारोबारी एवं पीने वालों के हौसले बुलंद है। हालांकि उत्पाद विभाग के द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है और शराब धंधेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है।

इसी कड़ी में बीती रात उत्पाद विभाग की टीम ने बेगूसराय जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक महिला समेत 11 लोगों को शराब पीने एवं बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है । उत्पाद विभाग की पुलिस ने बताया कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार किया जा रहा है और बड़ी संख्या में शराबी भी शराब का सेवन कर रहे हैं।

इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की और 11 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लाया गया है एवं उसके बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।

डीएनबी भारत डेस्क