कुढ़नी में सीएम नीतीश की सभा में हंगामा, शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढनी विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए गए सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार जब चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शिक्षक अभ्यर्थी अपने हाथों में बैनर लेकर सभा के दौरान सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामा करते ही जदयू कार्यकर्ता शिक्षक अभ्यर्थियों से उलझ पड़े जिसके बाद सभा में बवाल हो गया।

जानकारी मिल रही है कि इस दौरान वहां जम कर कुर्सियां भी चली और शिक्षक अभ्यर्थी और महागठबंधन समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई है। मौके पर पुलिस बल भारी मशक्कत करते दिखे वहीँ सीएम नीतीश ने बयान देते हुए कहा कि सभी की बहाली बहुत जल्द की जाएगी। बताया जा रहा है कि सभा के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों का साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी दी और ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की। दरअसल सीएम नीतीश कुमार कुढ़नी उपचनाव के लिए जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे।

biharhungamakudhanimuzaffarpurnitish kumarvidhansabha
Comments (0)
Add Comment