तीन पंचायतों में पंच पद के लिये उपचुनाव हुआ जिसमें आधारपुर पंचायत के वार्ड नं 01 से विजय कुँवर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखण्ड में पंचायत उपचुनाव की मतगणना शनिवार को कृषि भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गयी। इस सम्बन्ध में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि तेघड़ा प्रखण्ड के कुल तीन पंचायतों में पंच पद के लिये उपचुनाव हुआ जिसमें आधारपुर पंचायत के वार्ड नं 01 से विजय कुँवर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
वहीं बरौनी 01 पंचायत के वार्ड नं 02 में पंच पद के लिये हुये चुनाव के मतगणना में पवित्री देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम भरोस कुमार को 22 मतों से पराजित किया। पवित्री देवी को कुल 159 मत प्राप्त हुये और राम भरोस कुमार को 137 मत मिले। इसी तरह बरौनी 03 पंचायत के वार्ड नं 02 से फूलवती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू देवी को 34 मतों से पराजित कर विजयी घोषित हुयी।
फूलवती देवी को कुल 144 मत प्राप्त हुये और मंजू देवी को 110 मत मिले। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिये मतगणना स्थल के चारो तरफ पुलिस बल तैनात किये गये थे। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। मतगणना के बाद विनयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने नारेबाजी की एवं रंग अबीर लगाकर जश्न मनाया।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट