मृतक के परिजनों का आरोप-दहेज़ में बाइक व् ज्वेलर्स नहीं देने के कारण किया जा रहा था प्रताड़ित
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत में दहेज के लिए परिवार वालो ने महिला को प्रताड़ित कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव निवासी देवेन्द्र झा का पुत्र विक्रम कुमार झा ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरी बहन की शादी छह वर्ष पूर्व बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के धर्मपुर लक्ष्मी धाम टोल में हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही ससुराल वालों के द्वारा दहेज के रूप में बाइक और ज्वेलर्स एवं विभिन्न प्रकार के सामान के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुआ। उसके बावजूद भी उनके परिवार वालो के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। पंचायत के बाद भी मेरी बहन के साथ मारपीट करने के बाद मेरी बहन ने बछवाड़ा थाना कांड संख्या 161/22 में उक्त लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की। उसके बाद से ही परिवार के लोग केस उठाने के लिए मेरी बहन पर दबाब दे रहा था। जब मेरी बहन ने केस नहीं उठाई तो उसकी सास वीणा देवी,ससुर पितांबर झा,ननद जगदम्बा देवी ,नंदोशी अजय झा सभी लोग मिलकर मेरी बहन के साथ मारपीट किया। जिस कारण मेरी बहन की हालत बहुत खराब हो गई। जिसके बाद इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल ले गया। जहां गंभीर अवस्था देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान मेरी बहन की मौत हो गयी। मामले में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मारपीट कर हत्या में मामले में दोषी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की जायगी।
बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता “सुजीत कुमार”