नालंदा: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय चैती छठ पूजा का हुआ समापन, छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

एसडीआरएफ की टीम रही तैनात

डीएनबी भारत डेस्क

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। पहले सुबह से ही सभी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की खास भीड़ देखी गई। जय छठी मैया के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा।

छठ पूजा को देखते हुए देवनगरी मोरातालाब बड़गांव औगांरी मनीराम अखाड़ा जैसे घाटों पर एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई थी। छठ वर्तियो को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग और कपड़े बदलने की व्यवस्था की गई थी।

सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा का सारा सामान लेकर घुटने भर पानी में जाकर खड़े हो जाते है और डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा करते है।

डीएनबी भारत डेस्क