डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में सोमवार को प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने शिरकत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नारेपुर, मध्य विद्यालय रुदौली, मध्य विद्यालय बेगमसराय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर दियारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरवा नवीन, मध्य विद्यालय रानी, उच्च विद्यालय रानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुदौली, मध्य विद्यालय गोधना, मध्य विद्यालय जहानपुर ,मध्य विद्यालय चमथा छोटूखूंट आदि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी व जिला पार्षद सदस्य मनमोहन महतो ने सामूहिक रुप से फीता काटकर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है । खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में होता है । खेल प्रतियोगिता से बच्चों को दूरदराज जाकर भी विभिन्न परिवेश में अपनी क्षमता को निखारने का अवसर मिलता है । खेल प्रतियोगिता के दौरान 14 वर्ष के बालक वर्ग में एक 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सौरभ कुमार , द्वितीय स्थान हरीश कुमार , वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान स्वास्ती कुमारी , द्वितीय स्थान संजना कुमारी , 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान गौरव कुमार, द्वितीय स्थान राधारमण ,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मौसम कुमारी, द्वितीय स्थान रानी कुमारी वही 17 वर्ष के प्रतिभागियों में बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रियांशु रंजन, द्वितीय स्थान शुभम कुमार ,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सीता कुमारी, द्वितीय स्थान रितिका कुमारी ,100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सत्यम कुमार ,द्वितीय स्थान कृष्ण कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान श्वेता कुमारी ,द्वितीय स्थान मौसम कुमारी , 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान रविशंकर कुमार, द्वितीय स्थान प्रियांशु रंजन ,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मौसम कुमारी, द्वितीय स्थान सीता कुमारी प्राप्त किया है । खेल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने मेडल स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मौके पर अम्ब्रेश प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार चौधरी, लेखापाल विपिन कुमार,गायत्री कुमारी,कुमकुम कुमारी,अमित कुमार,विशेश्वर पासवान, सौरभ कुमार ,विरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार,प्रमोद कुमार, भारतेंदु कुमार,चांदनी कुमारी, चंदा कुमारी,राजकुमारी आदि शिक्षक समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार