तेघड़ा अनुमण्डल में शपथ पत्र बनाने आयी दो महिला धूप और गर्मी की चपेट में आकर हुई बेहोश

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब शपथ पत्र बनाने आयी एक के बाद एक कुल दो महिला कड़ी धूप और गर्मी की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गयी जिसे काफी प्रयास के बाद होश में लाया जा सका। एक महिला की पहचान पिढ़ौली गाँव की रंजना देवी के रूप में हुई है जबकि दूसरी महिला गायत्री देवी मननपुर गाँव की बतायी जाती है। घटना सोमवार की है जब उक्त दोनों महिला शपथ पत्र बनाने के लिये अनुमण्डल कार्यालय पहुँची और इसी क्रम में अत्यधिक धूप और गर्मी की चपेट में आकर वह बेहोश हो गई। आनन फानन में अधिकारियों के द्वारा महिला को इलाज के लिये अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाया गया। दोनों महिला को इलाज के लिये चिकित्सक के पास ले जाया गया।

लोंगों का कहना है कि अनुमण्डल कार्यालय में कुव्यवस्था एवं कर्मियों की मनमानी के कारण जरूरतमंद लोगों को शपथ पत्र बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस भीषण धूप और गर्मी में 10 बजे लोग आते हैं तथा अपना फॉर्म कार्यालय में जमा करते हैं फिर 2 बजे दिन से शपथ पत्र पर हाकिम का दस्तखत होना शुरू होता है। इतना ही नहीं कई दिनों तक अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने पर आवेदन का अंबार लग जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों का हुजूम उमड़ जाता है फिर अफरा तफरी का माहौल बन जाता है।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज