डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर भागलपुर से है जहां एक सड़क दुर्घटना में छः लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना भागलपुर के आमापुर गांव के समीप एनएच 80 की है जहां देर रात एक छर्री लदा ट्रक तीन स्कॉर्पियो पर पलट गया। स्कॉर्पियो पर ट्रक पलटने से उसके नीचे दबने से एक दस वर्षीय बच्चा समेत छः लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना में घायल अनूप दास ने बताया कि हमलोग मुंगेर से श्रीमतपुर पीरपैंती जा रहे थे तभी घटनास्थल के पास एक छर्री लदा हाइवा तीन स्कॉर्पियो पर पलट गया। घटना में दो स्कॉर्पियो को आंशिक क्षति पहुंची जबकि तीसरा स्कॉर्पियो पूरी तरह से हाइवा के नीचे दब गया जिसमें एक दस वर्षीय बच्चा समेत छः लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की बचाव कार्य दो घंटे तक चली लेकिन पुलिस ने एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की, हालांकि घायलों को पुलिस गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से सड़क पर जहां तहां आधा अधूरा निर्माण किया गया है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है।