हजारों स्कूली छात्रों ने दी देवभूषण बाबू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

डीएनबी भारत डेस्क 

प्रसिद्ध शिक्षाविद सह दैनिक अखबार हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार देवभूषण ईश्वर के निधन से लोगों में शोक की लहर है। मंगलवार की शाम देवभूषण ईश्वर का आकस्मिक निधन ईलाज के दौरान हो गयी। बुधवार को सुबह जब उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये तेघड़ा लाया गया तो यहाँ दर्जनों स्कूल के हजारों छात्र छात्राओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों द्वारा देवभूषण बाबू अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूँज उठा।

सुबह में दिवंगत देवभूषण बाबू के पार्थिव शरीर को सर्वप्रथम बीएन हाई स्कूल तेयाय में लाया गया जहाँ मुखिया महंथ प्रणव भारती, मुखिया अनुराग कुमार, शिक्षक रमा रमण, रामकिंकर सिंह सहित सैकड़ों छात्रों शिक्षकों एवं क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मध्य विद्यालय दुलारपुर मठ, मध्य विद्यालय ताजपुर, मध्य विद्यालय आधारपुर, संस्कृत मध्य विद्यालय हरिहरपुर, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय एवं ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा के हजारों छात्र छात्राओं एवं शिक्षक चिन्मय आनन्द, मो शमशेर आलम, संजय कुमार, रंजीत कुँवर बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय आदि ने दिवंगत देवभूषण बाबू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

बाद में उनके पार्थिव शरीर को अनुमण्डल पत्रकार संघ तेघड़ा के कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिये लाया गया जहाँ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय के अध्यक्ष सुमित कुमार बबलू एवं अनुमण्डल पत्रकार संघ तेघड़ा के अध्यक्ष अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज सहित पत्रकार अशोक कुमार, विकाश वागीश, अनन्त कुमार, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, मनोज झा, रामजीवन दास महंथ, अजीत कुमार झा, आनन्द कुमार जायसवाल, असजद अली, शकील रजा आदि ने दिवंगत पत्रकार देवभूषण बाबू के पार्थिव शरीर पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

Comments (0)
Add Comment