डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/सहारसा-गाड़ी संख्या 15483 अप (सिक्किम -महानंदा एक्सप्रेस) में ट्रेन मैनेजर बैजू जैसवारा , बरौनी के द्वारा महेशखुट स्टेशन से 23:19 बजे गाड़ी के प्रस्थान होने पर देखा गया कि एक यात्री जो लाल रंग का टी शर्ट पहने था तथा जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी, वह सामान्य डब्बे मे चढने के दौरान प्लेटफार्म के निचे तथा गाड़ी के कोच के बीच के स्थान पर गिर गया है, कार्यरत ट्रेन मैनेजर बैजू जैसवारा द्वारा बिना कोई विलम्ब करते एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने ब्रेक वैन से एयर प्रेशर ड्राप कर गाड़ी को रोका गया तथा दौड़ते हुए वाकी-टाकी के माध्यम से लोको पायलट एवं कार्यरत स्टेशन मास्टर को सूचित करते हुए घटना स्थान पर जाकर देखा तो पाया कि एक यात्री जो अपना नाम मो० अकबर बता रहा था, बुरी तरह से घायल हो गया है।
जिसे ट्रेन मैनेजर के द्वारा अन्य यात्रियों की सहायता से ब्रेक वैन में लाकर अपने पास उपलब्ध प्राथमिक चिकित्सा पेटी से प्राथिमिक चिकित्सा करते हुए अविलम्ब मुख्य नियंत्रक (कोचिंग) / सोनपुर को अपने सीयूजी मोबाइल फोन से बताया तथा अतिरिक्त विलम्बन को बचाते हुए मात्र 04 मिनट के अंदर महेशखुट से गाड़ी को प्रस्थान कराते हुए घायल यात्री को समुचित चिकित्सा हेतु मानसी स्टेशन को इस बात की सूचना देते हुए रेलवे चिकित्सक बुलवाने का अनुरोध किया। घायल यात्री मो० अकबर इतना डरा एवं भयभीत था एवं सही से अपना पता तथा घर के सदस्यों का नाम एवं मोबाइल नंबर नहीं बता पा रहा था ।
डीएनबी भारत डेस्क