समस्तीपुर: ट्रेन हादसे पर जिला राजद महासचिव परवेज आलम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि रेलवे दुर्घटना जाँच बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए

 

डीएनबी भारत डेस्क

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आज सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने अब तक पाँच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और हादसे में 30 लोगों के घायल होने की ख़बर है l

ट्रेन हादसे पर जिला राजद महासचिव परवेज आलम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि ट्रेन हादसे से व्यथित हूं, दुख कि इस कठिन समय मे मेरी संवेदनाए शोक संतप्त परिवारों के साथ है l घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कि कामना करता हूं l

उन्होंने कहा कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी रहना चाहिए l दुर्घटना कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जाँच करने के लिये रेलवे दुर्घटना जाँच बोर्ड (Railway Accident Investigation Board) का गठन किया जाना चाहिए l

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट