नालंदा: ट्रेन आने के वक्त रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट पर लगता है भीषण जाम, कभी हो सकता है बड़ा हादसा

 

राहगीरों ने सोहसराय हाल्ट पर किया ओवर ब्रिज बनाने की मांग

डीएनबी भारत डेस्क

इन दिनों रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोहसराय हाल्ट पर जाम की समस्या से राजगीर काफी परेशान है। वैसे तो यह परेशानी पूरे बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में है। दरअसल जाम की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा पचासा चौक से सोहसराय हाल्ट होते हुए नकटपूरा तक बाईपास का निर्माण कराया गया था ताकि जाम की समस्या से राहगीरों को निजात मिल सके

लेकिन सोहसराय के पास ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण ट्रेन आने के वक्त भीषण जाम लगता है।जिससे राहगीर परेशान होते है। सोहसराय हाल्ट पर तैनात गेटमैन विवेक पासवान ने बताया कि रोजाना ट्रेन आने के वक्त यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है गेटमैंन ने बताया कि जाम के कारण 10 से 15 मिनट गेट लगाने में समय लग जाता है। लोग आपाधापी करने में लग जाते हैं।

जिसे हमेशा कोई ना कोई बड़ा घटना का डर बना रहता है। क्योंकि ट्रेन आने के वक्त रेल की पटरी पर भी जाम लग जाता है जिससे गेटमैन को रेलवे फाटक लगाने में काफी परेशानी होती है। वही राहगीर राजकुमार पंडित ने इस सोहसराय हाल्ट पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की है ताकि जाम की समस्या को दूर किया जा सके।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा