बिहार में 37 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बेटी दामाद को…

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है साथ ही अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। गृह विभाग ने इस बात की अधिसूचना जारी कर दी है। गृह विभाग के द्वारा अधिसूचना के अनुसार कुल 37 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादला में 15 जिलों के डीएम और 9 जिलों के एसपी, सिटी एसपी और एसएसपी का तबादला किया गया है जिसमें 8 जिलों के डीएम आपस में बदले गए हैं।

जानकारी के अनुसार पूर्णिया, खगड़िया, बक्सर, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, शेखपुरा, अरवल, सीवान, कटिहार, औरंगाबाद, सारण और पूर्वी चंपारण के डीएम बदले गए हैं जबकि वैशाली, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण (बेतिया), सहरसा, सुपौल, पटना (ट्रैफिक एसपी), भागलपुर (सिटी एसपी), गया (सिटी एसपी) और मुजफ्फरपुर (सिटी एसपी) के एसपी बदले गए हैं।

इन तबादलों में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है पूर्व के केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बेटी और दामाद का तबादला। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह को सहरसा एसपी पद से तबादला कर बीएमपी 2 डेहरी ऑन सोन का कमांडेंट बनाया गया है तो आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत को पूर्णिया से हटा कर औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही बिहार के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार राय को बेतिया का डीएम बनाया गया है। लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि उत्पाद आयुक्त के निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है।

इसके साथ ही छपरा के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना का विशेष सचिव बनाया गया है जबकि परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

biharBihar newsDNBDNB BharatIAS transferpatnatransfertransfer posting