ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर तेघड़ा विकास सधर्ष समिति की बैठक

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के तेघड़ा में रविवार को अनुमंडल वकालत खाना परिसर में तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें तेघड़ा स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अधिवक्ता राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक में अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि पूर्व में मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तेघड़ा स्टेशन पर था लेकिन कोरोना काल में  इसका ठहराव बंद कर दिया गया जिसके कारण यहाँ के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जायेगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौक़े पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार, पवन ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, राम प्रवेश सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट