बेगूसराय जिला के टॉप टेन एक लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी थाना की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के टॉप टेन लिस्ट में शामिल एक लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी थाना की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अपराधी पर पूर्व में बम मारकर हत्या एवं अपहरण कर हत्या करने जैसे तीन काण्डों में फिरार चल रहा था। इस गैंग के खातमें से बखरी अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है.घटना के संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की दो जनवरी को बेगूसराय जिला के एक लाख का ईनामी दुर्दात अपराधकर्मी गंगा महतो जो हथियार के बल पर बखरी अनुमंडल में कई हत्या, अपहरण एवं अवैध आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था.

उसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में नावकोठी थाना की पुलिस टीम की कार्रवाई में नावकोठी थानाक्षेत्र के बभनगामा गांव से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उनके निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगतार छापेमारी कर इसे दौड़ाया जा रहा था। गंगा महतो बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना अन्तर्गत बभनगामा गाँव का रहने वाला है। इसके द्वारा बम मार कर हत्या, अपहरण कर हत्या, अवैध आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था।

इसके गैंग के द्वारा वर्ष 2021 जुलाई में नावकोठी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। गैंग के मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह  को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद इस गैंग के सक्रिय सदस्य फिरार कुख्यात अपराधी गंगा महतो के द्वारा इस गैंग के मुख्यिा के रूप में संचालित कर रहा था। उक्त कुख्यात अपराधी के उपर बेगूसराय जिलान्तर्गत बम मारकर हत्या, अपहरण कर हत्या समेत तीन मामलें दर्ज है। अन्य जिलों में भी अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

कुख्यात अपराधी गंगा महतो के द्वारा आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या, अवैध आर्म्स एक्ट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए एसपी बेगूसराय के अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय बिहार द्वारा एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था।

डीएनबी भारत डेस्क