समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष हत्याकांड मामले में एक और सफलता,टॉप 10 में शामिल अमित गोप गिरफ्तार

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नालंदा जिला रहने वाले उमेश प्रसाद उर्फ हड्डी गोप के पुत्र अमित गोप के रूप में हुई है

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव हत्याकांड में जिला SIT की टीम ने चिन्हित एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पटना के दीघा में छुपा हुआ था।गिरफ्तार आरोपी की पहचान नालंदा जिला रहने वाले उमेश प्रसाद उर्फ हड्डी गोप के पुत्र अमित गोप के रूप में हुई है।

एसआईटी की टीम ने इससे पूर्व 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तारी की पुष्टि दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. नजीब अख्तर ने की है। बता दें की 15 अगस्त की तड़के सुबह 2:30 बजे उजियारपुर थाने के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को गोली मार दी थी। बाद में उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी।

इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ये लोग चोरी किए गए पशु को दो तरह से खपाते थे। जो पशु दूधारू नहीं होते थे,उसे कसाय बाजार के लिए भेज देते थे। वहीं जो पशु दूधारू होते, उसे विभिन्न एजेंट के माध्यम से बेचने का काम करते थे। गिरोह के सदस्य अलग-अलग तरीके से इस काम को अंजाम देते थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट