तीसरी सोमवारी पर गढ़पुरा हरिगिरिधाम शिवालय में जल चढ़ाने को लेकर वीरपुर के रास्ते निकले हजारों शिव भक्त

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर में सावन मास की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की।सुबह से ही मंदिर में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।सोमवारी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया ।कई शिव भक्त गेरूआ वस्त्र धारण कर  शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

इस दौरान बोलबम और हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा।आरती और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा।कई भक्तों ने पूरे दिन उपवास रखकर भोले बाबा की पूजा की।शिवभक्तों ने गंगाजल के साथ ही बेलपत्र,फल फूल,भांग धतूरा आदि अर्पित कर विधान पूर्वक पूजा की।इस दौरान बरैपुरा गांव के सुप्रसिद्ध बसहा धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक किया।

वहीं तीसरी सोमवारी की पूर्व संध्या से ही सिमरियाधाम स्थित पवित्र गंगा नदी से गंगाजल लेकर हरिगिरिधाम गढ़पुरा के लिए वीरपुर होते हुए लाखों श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचना शुरू हुआ,जो देर रात तक चलता रहा।इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर,सीओ भाई वीरेंद्र व थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ मुस्तैद दिखे।

जगह-जगह विभिन्न स्वयं  सेवी संस्थाओं के द्वारा बोल बम जा रहे शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया जा रहा था।इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहे पर स्थानीय पुलिस के साथ ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट