अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार समेत किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बीते 17 जनवरी को समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा में किराना दुकान पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर किए गए लूटपाट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले को लेकर सदर डीएसपी के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी ने कहा कि पुलिस के द्वारा मामले का खुलासा के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस लगातार मामले के उद्भेदन को लेकर कार्रवाई कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुआरा चौर में इकट्ठा होकर किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने का योजना बना रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला के रवि कुमार, प्रेम कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधार पुर के भोला कुमार के रूप में की गई है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

biharBihar newscrimeDNBDNB BharatpoliceSamastipur
Comments (0)
Add Comment