छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने पति पत्नी की पिटाई की, दो जिले के सीमा विवाद में नहीं दर्ज हो रही प्राथमिकी

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है जिसमें छेड़खानी का विरोध करने पर दबंग मनचलों ने पति-पत्नी की ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। खास बात यह है कि सीमावर्ती इलाके होने की वजह से 2 जिलों के थाने की पुलिस मामले को एक-दुसरे थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए टालमटोल कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि अभी तक ना ही पटना जिला के पचमहला और ना ही बेगूसराय के मटिहानी थाने में ही पीड़ित का मामला दर्ज हो पाया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल पटना जिला के पचमहला थाना क्षेत्र के डुमरा दियारा निवासी नीरो देवी एवं बीपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि वह मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी महाजी दियारे में ठीके पर जमीन लेकर गेहूं की खेती किए हुए हैं और गेहूं की फसल देखने के लिए ही पति-पत्नी आए थे। इसी दौरान रामदिरी महाजी निवासी गोपाल कुमार एवं नंदलाल नामक व्यक्तियों ने नीरो देवी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जब नीरो देवी ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। पत्नी की को पिटते देख जब पति बीपेंद्र कुमार निषाद दौड़कर पत्नी को बचाने के लिए आया तभी आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर अधमरा कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह पति-पत्नी को सदर अस्पताल पहुंचाया है जहां दोनों इलाजरत हैं। फिलहाल थाना क्षेत्र के विवाद की वजह से मामले को दर्ज नहीं करने की वजह से एक बार फिर पटना पुलिस एवं बेगूसराय पुलिस सवालों के घेरे में है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

BegusaraibiharcrimeDNBDNB Bharatpolice
Comments (0)
Add Comment