बालूघाटों पर खनन का प्रतिदिन होगा निरीक्षण, फोटोग्राफ भेजने का निर्देश जारी

डीएनबी भारत डेस्क 

अवैध बालू खनन और बालू खनन में बर्चस्व को लेकर आपराधिक घटनाओं, पर्यावरण संरक्षण और राजस्व क्षति को देखते हुए विभागीय उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के बाद सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके आलोक में सभी खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को प्रतिदिन बालूघाटों का निरीक्षण कर विहित प्रपत्र में जांच रिपोर्ट और फोटो विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि पट्टेधारी खनन पट्टे का सरजमीन पर सीमांकन एवं साइनबोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि अवैध खनन का पता लगाया जा सके।

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर नियंत्रण के लिए सभी संचालित बालू घाटों पर एनआईसी से से INTEGREATED धर्मकांटा संचालित अवस्था में होनी चाहिए। सभी संचालित बालूघाटों का खनन गहराई एवं सभी वैधानिक अनापत्ति के शर्तों का पालन होना सुनिश्चित की जाए। जिलांतर्गत सभी अबंदोबस्त बालूघाटों का भी जांच करने का निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी को दिया गया है ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।

अबंदोबस्त बालूघाटों पर साइनबोर्ड भी लगाएं ताकि आमजनों को पता चल सके कि उक्त बालूघाट से बालू निकासी करना प्रतिबंधित है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए समाहर्ता, रोहतास द्वारा रोहतास जिलांतर्गत बालूघाट, ब्लॉक सं 07 का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी, बिक्रमगंज के नेतृत्व में कराई गई जिसमें संबंधित बालूघाट पर सीसीटीवी निगरानी क्षेत्र से बाहर दूसरे अवैध रास्तों का प्रयोग करने, एनआईसी से इंटीग्रेटेड धर्मकांटा में प्रविष्ट वाहन एवं बालूघाट पर पाए गए वाहन की संख्या में असमानता, नियमनुसार सीमांकन, ड्रेसिंग, उत्पादन प्रेषण पंजी सत्यापित नहीं रहने संबंधित अनियमितता के आलोक में बंदोबस्तधारी पर जिला खनन कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

biharBihar govtBihar newsillegal miningmining