डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना भवन के प्रतिक्षालय भवन में सोमवार को थानाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, बुद्धि जियो की एक विशेष बैठक बुलाकर नए आपराधिक कानून से संबंधित विस्तार से जानकारी दिया।
थाना अध्यक्ष ने नागरिक केन्द्रित कानून, न्याय प्रणाली में टेक्नोलॉजी पर जोर,महिलाएं और बच्चों के साथ होने वाले अपराध से निपटने के लिए नए,अपराधिक कानूनों में शामिल 37 धाराओं के संबंध में चर्चा करते हुए,अपराध एवं दंड को नए तरीके से किया गया परिभाषित, त्वरित न्याय के तहत एक तय समय सीमा के अंदर न्याय दिलाने के लिए बी एन एस में 45 धाराओं को जोड़रे जाने समेत आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव,
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट