बछवाड़ा थाना परिसर में काली पूजा,दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

 

थानाध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि कालीपूजा व दीपावली को लेकर इलाके में गस्ती तेज करते हुए उपद्रवियों पर पैनी नजर रखा जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना परिसर में बुधवार को कालीपूजा,दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजित कुमार ने किया। बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से पहूंचे जनप्रतिनिधि,समाजसेवी व कालीपूजा समिति के सदस्यो ने अपनी अपनी समस्या रखी।

बैठक के दौरान मौके पर साहित्यकार शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,पुर्व मुखिया महेश्वर चौधरी,उमेश कुंवर कवि, मुखिया रामदेव सहनी,अमरजीत राय,हसरत अंसारी,विनोद राय,कमल पासवान, सिकंदर कुमार,मनमोहन महतो ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि गंगा नदी के गोधना, दरगहपुर, झमटिया,सूरो खतरनाक घाट है वहीं बलान नदी के विभिन्न घाटों पर कुम्भी का अंम्बार लगा हुआ है।

इसे साफ करने की जरूरत है जिससे छठ व्रती पूजा पाठ कर सके।बैठक के दौरान अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि कालीपूजा व दीपावली बछवाड़ा में हमेशा सभी वर्ग के लोग सौहार्द पुर्वक मनाते आ रहे है। साथ ही समाजसेवी,जनप्रतिनिधि समेत आम लोगो का सहयोग मिलता रहा है।

उन्होने कहा कि छठ पूजा को लेकर विभिन्न गंगा व बलान नदी के विभिन्न घाट का निरीक्षण किया जाएगा तथा खतरनाक घाट चिन्हित किया जाएगा। जिसके बाद गंगा घाट व बलान नदी में समुचित व्यवस्था की जाएगी।

वही थानाध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि कालीपूजा व दीपावली को लेकर इलाके में गस्ती तेज करते हुए उपद्रवियों पर पैनी नजर रखा जाएगा। उन्होने डीजे,जुआ व खतरनाक पटाखे पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि पटाखे से प्रदुषण व जान-माल का हमेशा खतरा के साथ साथ आग लगने की संभावना रहती है।बैठक में मौके पर लाल बहादुर यादव,संजय चौधरी,माधो कुंवर,अरूण यादव,अरुण कुमार राय,शुशील कुमार राय उर्फ मल्ली,मुन्ना यादव,रंजीत कुमार राय,विश्वनाथ महतो,नीरज कुमार,विजय शंकर दास,मुकेश कुमार,हसरत अंसारी समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क