दिपावली,काली पुजा,छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

 

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पल्लव कुमार ने कहा कि पटाखे, डीजे,जुआ,आर्केस्ट्रा आदि पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना परिसर में मंगलवार को दिपावली,काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक कि अध्यक्षता अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पल्लव कुमार ने किया। बैठक के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल,समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद् समेत विभिन्न काली पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान विभिन्न पूजा समिति समेत आए हुए लोगों ने दीपावली,काली पूजा छठ को लेकर होने वाले समस्याओ के बारे में अवगत कराने का काम किया। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पल्लव कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पटाखे, डीजे,जुआ,आर्केस्ट्रा आदि पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।शराबीयों, मनचले युवकों, अफवाह फ़ैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। काली पुजा समिति के सदस्यों को पुजा से संबंधित लाईसेंस, के साथ सदस्यों की सुची, सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी।वहीं सीओ ललीता कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के 44 छठ घाटों में 9 को खतरनाक छठ घाट,10 संवेदनशील,25 अति संवेदनशील छठ घाटों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।छठ घाटों की साफ सफाई, ब्रेकिंग, स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था,नाव और नाविकों की व्यवस्था के लिए संबंधित पंचायत के जंनप्रतिनिधीयों को अपने अपने स्तर से करवाने, भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पटाखे नहीं फोरने से संबंधित जानकारी को दी। मौके पर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, पंसस रीता चौरसिया,पुअनी अंजलि कुमारी, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, भवानंदपुर मुखिया दिपक कुमार,पर्रा मुखिया अस्जद मल्लिक, वीरपुर पश्चिम मुखिया त्रिपुरारी सिंह उर्फ भेंटरु, पूर्व मुखिया लालबहादुर शर्मा, सरपंच दयानंद झा,मो जावेद खां,राम विलास महतो, सुरेन्द्र पासवान,मो कुद्दुश, पुलिस पासवान, अविनाश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, पंसस बब्लू सहनी, मनोज सिंह उर्फ बुटाली, पूर्व मुखिया राम कृपाल सिंह समेत दर्जनों लोगों मौजूद थे।

 

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट