नालंदा जिले में अलग-अलग स्थान पर वज्रपात होने से तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल

गोकुलपुर और कतरीसराय, अस्थावां थाना इलाके की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में अलग-अलग स्थान पर वज्रपात होने से तीन लोगों की मौत जबकि एक घायल हो गए।दरअसल नालंदा में लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने के कारण गुरुवार को अलग-अलग स्थान पर तीन लोगों की मौत हो गई।

जिसमें अस्थावां थाना क्षेत्र के चकदिन गांव निवासी इंद्रदेव यादव के 4 वर्षीय पुत्री सुष्मिता कुमारी बारिश के दौरान अपने छत पर नहा रही थी। इसी दौरान वज्रपात होने के कारण सुष्मिता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वही गोकुलपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया बीघा में जानवर देखने जा रही पिंकी देवी के ऊपर वज्रपात हो गया।

जिससे पिंकी देवी की मौके पर ही मौत हो गई । और कौशल्या देवी जख्मी हो गई। जिसका इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।वही कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में खेत में काम करने के दौरान एक अधेड़ सचित सिंह की मौत वज्रपात के कारण हो गई। फिलहाल पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

डीएनबी भारत डेस्क