तेजस्वी यादव का आभार यात्रा नही वसूली यात्रा कर रहें है, राज्य को मुफ्त बिजली नही लालटेन युग मे ले जाएंगे – विजय कुमार सिन्हा

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ सदस्यता अभियान में सम्मिलित हुए और जनता संवाद किया

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पहुंचे समस्तीपुर जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ सदस्यता अभियान में सम्मिलित हुए और जनता संवाद किया । वही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस कर्पूरी ठाकुर की धरती से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आभार यात्रा निकाला है उन्हें इस कर्पूरी ठाकुर की धरती से क्षमा मांगना चाहिए

क्योंकि जिन लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में क्या-क्या शब्दों का उपयोग किए थे उन्हें कपटी ठाकुर भी कहा था लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने भारत रत्न देकर सम्मान देने का काम किया वही तेजस्वी यादव के आभार यात्रा को लेकर कहां की यह कार्यकर्ताओं के साथ संवाद नहीं कर रहे हैं । वह बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से वसूली कर रहे हैं यह उनका आभार यात्रा नहीं वसूली यात्रा है

वही तेजस्वी यादव के दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने बाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की यह बिजली के तार तक लिटन दिया बिजली के खंभे इतिहास बन गए मुफ्त खोरी की आदत लगी हुई है और मुफ्त खोरी में बिजली देंगे मतलब की बिहार से बिजली गायब होगा और लालटेन युग का प्रवेश होगा यही खेल अरविंद केजरीवाल जी मुफ्त खोरी की आदत लगा दिए और सारा खजाना लूट लिए देश की जनता जानती है कि यह मुफ्त खोरी का लोक लुभावने वादे करके जनता को धोखा देना चाहती है अगर मुफ्त में देने की बात है तो अपने जनता की जो गाढ़ी कमाई लुटे हैं वह दे दीजिए ।

शराबबंदी खत्म करने को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान । प्रशांत किशोर वंही व्यक्ति है जो हर दल को ज्ञान देते है । आज शराबबंदी खत्म करने की बात वही लोग करते है जो बिहार के अंदर अराजकता खत्म करने के संकल्प को कमजोर करना चाहते है । शराबबंदी में अगर कमी हो तो सुझाव दे विपक्ष ।साथ ही राहुल गांधी को लेकर कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को नोटिस नहीं करती है क्योंकि यह लोग चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं संयोग से देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विपक्ष नेता उनके सहयोगी भी उसी श्रेणी में आते है ।

दोनों के अभिवाबक पूरा प्रयास कर रहे हैं कि यह नेता बन जाए लेकिन लिख के जो बोलने के लिए कंटेंट दिया जाता है और उसी के आधार पर यह बोलते हैं और फस जाते हैं । इन लोगों के पास ना भारतीय संस्कृति का ना भारतीय विरासत का ज्ञान है । विदेश में जाकर जो अपने देश का अपमान करें भारतीय के बारे में नकारात्मक बात करें वैसे लोग भारत को मजबूती प्रदान नहीं कर सकता और यह लोग राष्ट्र के कभी हितेसयसी हो नही सकते ।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट