डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखण्ड के पिढ़ौली गाँव में आयोजित तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में तेघड़ा अनुमंडल से संबंधित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई तथा समस्याओं के निदान के लिये संघर्ष की रणनीति तैयार की गई। रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की। मौके पर समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने तेघड़ा की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि राजनीतिक इच्छा शक्ति के आभाव में विकास के सवाल पर तेघड़ा काफी पीछे रह गया।
तेघड़ा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रूकती। तेघड़ा अस्पताल में लोगों को समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। समिति के संरक्षक पूर्व डीएसपी सुनील कुँवर ने कहा कि तेघड़ा में मौजूद समस्याओं के लिये सभी राजनीतिक दल और नेता जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि एकजुट प्रयास से ही तेघड़ा का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है। शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारे जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं। अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह ने कहा कि तेघड़ा विकास संघर्ष समिति द्वारा उठाये जा रहे सभी सवाल जनहित से जुड़े हैं।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट