महात्मा गाँधी स्वाधीनता के शिखर पुरुष थे-सुनील कुमार सिंह

डीएनबी भारत डेस्क
संत पाॅल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया। इस आयोजन को दो भागों में विभक्त किया गया। सुबह के पहले सत्र प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में पुष्प अर्पित कर गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतत्व पर प्रकाश डाले गये I

जहाँ बच्चों ने भी अपने उदगार व्यक्त किये। गाँधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम ………. का गायण शुरू होते ही विद्यालय में सन्नाटा छा गया मानो हर बच्चों के सामने गाँधी जी के तस्वीर दिखायी दे रही थी। वर्ग अष्टम की बच्चियों ने नरसिंह मेहता का भजन वैष्णव जन तो ते ने कहिए …… प्रस्तुत की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य डाॅ0 विनय ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधक श्री सुनील कुमार ने गाँधी को स्वाधीनता का शिखर पुरुष बताया तथा लाल बहादुर षास्त्री को याद करते हुए उन्होंने उन्हे आधुनिक भारत का शिल्पी बताया। प्राचार्य डाॅ0 ओझा ने गाँधी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की सीख दी । सत्य और अहिंसा के मसीहा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति बताया I

उन्होंने बताया गाँधीजी का पुरा जीवन अनुकरणीय है और आज के समय में प्रासंगिक है। विद्यालय के छात्र शिवम कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गाँधीजी को युग पुरूश बताया। कार्यक्रम का दूसरा सत्र जो स्वच्छता अभियान से जुडा था – का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य – स्वच्छ माहौल, स्वच्छ स्वभाव, स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ संस्कार के लिए जागरुकता अभियान ।इस अवसर पर स्कूल के बच्चों की एक टोली निकाली गयी जो तेघड़ा के विभिन्न गलियों और चौक-चैराहों से होती हुई अनुमंडलीय अस्पताल, तेघड़ा थाना परिसर के रास्ते निबंधन कार्यालय तेघड़ा हेाते हुए गौशाला मैदान तक गये।

बच्चों ने नगर की सफाई की तथा लोगों से अपने पास पड़ोस, अपना नगर साफ रखकर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान देने हेतू अपील किया। संस्कार विषयक बातों की चर्चा करते हुए टोली ने लोगों को समझाया कि किस प्रकार आधुनिक पीढ़ि को भारतीय सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान देकर हम अपने संस्कार और संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं।बच्चों की टोली के साथ-साथ हमारे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा नगर के कई प्रबु़द्व जन शामिल होकर लोगों को स्वच्छ शहर, सुंदर शहर के बारे में बताये। इस प्रकार के अभियान के संचालन के लिए तेघड़ा नगर के कई लोगों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की जिसमें हरेराम राय, संजय राय, राम कुमार कुंवर, सच्चिदानंद पाठक आदि थे।

इस मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक रामकुमार मिश्रा ने बच्चों को गाँधीजी के राहों पर चलने की शिक्षा दी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए सदस्य विक्की कुमार सिंह भारती कुमारी सिंह, खुशी कुमारी सिंह, राकेश कुमार, भीम कुमार कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी आदि की महती भूमिका रहीI

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट