डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों के बीच भाषन, चित्रांकन, नारा लेखन तथा रंगोली निर्माण प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के दौरान बीडीओ नवनीत नमन तथा बीईओ दानी राय ने बच्चों की हौसलाअफजाई की।
इस अवसर पर बीडीओ नवनीत नमन ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके परिवार के मतदाता सदस्यों को लोकसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष तरीके से मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है। इसका प्रयोग कर हम सशक्त लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। बीईओ दानी राय ने लोकतंत्र में वोट की महत्त्वता से बच्चों को अवगत कराते हुए अपने परिवार व समाज के लोगों के बीच मतदान करने के प्रति जागरूकता लाने की बात कही।
बच्चों के बीच आयोजित रंगोली तथा चित्रांकन प्रतियोगिता मेंं नसीमा खातून, रजनी कुमारी, फैजान आलम, गुलनाज खातून, मौसम कुमारी, कुमकुम कुमारी, नीतू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सहित दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों सहित बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को प्रखंड प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर एचएम अब्दुल्लाह, शिक्षक रकीबा शहनाज मनीष कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट