कुल 164 महिलाओं का किया गया जांच, 4 फरवरी से 10 फरवरी तक कैंसर रोगियों के लिए जगह-जगह कैंप लगाया जायगा
डीएनबी भारत डेस्क
विश्व कैंसर दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित एचडब्लुसी के प्रांगन में बुधवार को कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कृष्ण के नेतृत्व में सदर अस्पताल बेगूसराय के डॉ पल्लवी कुमारी,शिवानी भारती के द्वारा पंचायत समेत आसपास के क्षेत्रों के कुल 164 महिलाओं का जांच किया गया।
कैंप को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस को लेकर 4 फरवरी से 10 फरवरी तक कैंसर रोगियों के लिए जगह जगह कैंप लगाया जा रहा है, इस कैंप को कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर कहा जाता है। उन्होंने बताया कि कैंप में 164 महिलाओं से कैंसर के लक्षण के बारे में जिला टीम के द्वारा जानकारी लिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क