डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड के जीविका ऑफिस के समीप सभागार में रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान के द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री और राज्य जनता दल कमिटी सदस्य कुमारी मंजू वर्मा, रूपदेव नयन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अनीश प्रकाश और रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान NGO की संचालिका डॉ. स्वाति रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने रूप देव नयन ज्योति सेवा संस्थान की तारीफ करते हुए कहा, जीविका दीदी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। समाज में गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर आत्मनिर्भर बनाने का काम करती है. खोदावंदपुर प्रखंड के 55 जीविका कर्मियों अधिकारियों के स्वास्थ की जांच कर मुफ़्त में हजारों रुपए की दवाई और जरूरतमंदों की मुफ्त में सर्जरी के लिए बधाई दी,
योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है.इस अवसर पर रूपदेव नयन ज्योति सेवा संस्थान NGO के पी. आर.ओ नीरज कुमार , शिविर में आए मरीजों का बिना किसी शुल्क के मास्क भी दिए गए . मौके पर दुर्गा कुमार, आदर्श कुमार, अनंत कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट