जिस पार्टी का यूपी विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खुला उसके नेता वहां से लड़ेंगे चुनाव, जमानत भी नहीं बचेगा – सुशील मोदी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में एनडीए से नाता तोड़ महागठबंधन के सरकार गठन के बाद से भाजपा लगातार जदयू और राजद पर हमलावर बनी हुई है। इस बीच जदयू और राजद दोनों दल नीतीश कुमार को अगला प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी सपा ने भी नीतीश कुमार को समर्थन देने का संकेत दिया है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे।

राजनीतिक महकमे में इन कयासों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर टिप्पणी की और कहा कि नीतीश कुमार कहीं से भी चुनाव लड़ लें वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी उसके नेता अखिलेश – राहुल के कहने पर उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। प्रधानमंत्री पद का सपना देखने वाले नीतीश कुमार अपना जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने अखिलेश मायावती पर भी तंज कसा और कहा कि ‘बुआ बबुआ’ मिलकर भी भाजपा को नहीं रोक पाएंगे।

Share This Article