सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था में भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कर करें अपने अधिकार का प्रयोग – सोमेश बहादुर माथुर

 

ईवीएम मशीन को लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए मतदान एवं सुरक्षा कर्मी, किसी भी परिस्थिति में मतदान केंद्र के भीतर मोबाईल फोन नहीं ले जाना है

मतदान के दौरान कोई भी पदाधिकारी ईवीएम मशीन तक नहीं जाएंगें, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक के बीच होगा मतदान

डीएनबी भारत डेस्क

चुनाव का पर्व देश का गर्व लोकसभा चुनाव,2024 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए 13 मई सोमवार को सुबह 7 बजे से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था में भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उक्त बातें अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय बरौनी में लोकसभा चुनाव को लेकर तेघड़ा एवं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा ।

वहीं डीडीसी  माथुर ने कहा कि मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी वह अपने स्तर से मतदान आरंभ होने से पहले सभी चीजों को दुरुस्त कर लेंगें। ताकि निर्धारित समय पूर्वाह्न 7 बजे से मतदान आरंभ किया जाना है। मतदान कर्मी अपने दायित्वों को पूरी तन्मयता से निभाएंगे। मतदान कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित व चिन्हित पदाधिकारी और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसकी कल्पना भी वह नहीं कर सकते हैं। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक केंद्रीय चुनाव आयोग मो तैयव एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष के द्वारा डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों को बताते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में रिप्लेसमेंट नहीं होगी।

अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मतदान केन्द्रों पर निर्धारित समय में मतदान आरम्भ कराकर रिपोर्ट करेंगें। और मतदान के प्रत्येक दो घंटे पर टोटल मतदान का प्रतिवेदन अपने सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से देते रहेंगें।साथ ही किसी भी प्रकार से कोई परेशानी होती है तो वह अविलम्ब अपने सेक्टर पदाधिकारी को सुचित करेंगें। ताकि ससमय उसका निदान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान कोई भी पदाधिकारी ईवीएम मशीन तक नहीं जाएंगे। वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा कि मतदान कर्मी मतदान समाप्त होने की निर्धारित समय अपराह्न 5 बजे से पहले व मतदान समाप्त होने से पहले तक किसी भी परिस्थिति में क्लोज़ बटन नहीं दबाएंगें।

मतदान समाप्त होने पर ईवीएम बेगूसराय शहर स्थित बाजार समिति में जमा करेंगें। वहीं डीसीएलआर तेघड़ा चन्दन कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी, पी वन,पी टू,पी थ्री के अलावा एक हेल्प डेस्क,एक स्वास्थ्य कर्मी, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता हैं वहां एक पर्दानशी महिला कर्मी मतदान केंद्र पर रहेंगें। बताते चलें कि तेघड़ा एवं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर एपीएसएम कॉलेज बरौनी का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक केंद्रीय चुनाव आयोग मो तैयव एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष ने किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक मो तैयव ने डिस्पैच सेंटर पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के तत्वावधान में बनाए गए अस्थाई चिकित्सा केन्द्र का गहनता से जांच किया।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 में बरौनी प्रखण्ड में कुल 19 सेक्टरों में 183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 10 सेक्टर में 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत- 05 सेक्टर में 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इसी तरह से मटिहानी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत -04 सेक्टर में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत 4 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाएगा।

इसी के साथ ही सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ईवीएम मशीन,वीवीपैट, चुनाव सामाग्री लेकर अपने -अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। मौके पर तेघड़ा बीडीओ राकेश कुमार, भगवानपुर धर्मवीर प्रभाकर, मनसुरचक अभिषेक कुमार, सीओ भगवानपुर रानु कुमार, सीओ तेघड़ा रवी कुमार,सीओ बछवाड़ा प्रितम कुमार गौतम ,थानाध्यक्ष फुलवरिया थाना दिवाकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष गढहाड़ा थाना सुमंत कुमार चौधरी, एफसीआई थाना अंजलि कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा सुनीता सिंह, डा अजय कुमार, बीडीओ, सीओ ,जोनल पदाधिकारी, पेट्रोलिंग पदाधिकारी, आईटी मेनेजर, पुलिस निरीक्षक, सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, एस आई, एएसआई सहित अन्य चुनाव कर्मी एवं एम्बुलेंस टीम के साथ चिकित्सा दल कर्मी उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट