बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने अर्जेंट हियरिंग की याचिका की खारिज

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है और अब नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होगा। इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि नगर निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जेंट हियरिंग की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट में नगर निकाय चुनाव मामले में पहले से याचिका दर्ज है जिसके आलोक में सुप्रीम कोर्ट ने अगले वर्ष 20 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की थी। अर्जेंट हियरिंग के याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के जनवरी में तारीख तय किए जाने के बाद सुनील कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए गुहार लगाई थी कि यह न सिर्फ याचिकाकर्ता के हित में होगा, बल्कि राज्य और आम जनता के हित में भी होगा। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए दाखिल अर्जी को खारिज कर दिया और कहा कि वो मामले की सुनवाई पहले से निर्धारित तारीख 20 जनवरी को ही करेंगे।

biharDNBDNB Bharatelectionnagar nikay chunawsupreme court
Comments (0)
Add Comment