डीएनबी भारत डेस्क
सीबीआई के द्वारा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विरुद्ध नौकरी के बदले जमीन मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद बिहार में एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ने लगा है। एक तरफ जहां विपक्ष ने तेजस्वी से इस्तीफा मांगा है तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मांग की है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त करें। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर सीएम नीतीश से मांग की है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त करें।
उन्होंने नीतीश कुमार को याद दिलाया कि जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे और उनके ऊपर चारा घोटाला में चार्जशीट दाखिल किया गया था तो नीतीश कुमार ने लालू से इस्तीफा मांगा था अब वही नीतीश कुमार तेजस्वी को सरकार से बर्खास्त करें। सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से सवाल भी किया कि आप भ्रष्टाचार से समझौता करेंगे या भ्रष्टाचार के आरोपी को बर्खास्त यह हम अब देखना चाहते हैं।