डी एन बी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति गोधना के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन विशाल भव्य देवी जागरण और शानदार झांकियों की प्रस्तुति हुई।कार्यक्रम की शुरुआत ख्यातिप्राप्त धीरज बैण्ड कोलकाता के शानदार इंस्ट्रूमेंटल धुन के धमाल से हुई। तत्पश्चात सा ये गा मा पा फेम सूफी गायक अफजल नज़ीर ने गणेश वंदना से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।,फिर कुछ देर तक मां दुर्गा के भजन की प्रस्तुति हुई। तदोपरांत उनके द्वारा गाए गए”जलवा तेरा जलवा”गीत ने माहौल को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कर दिया ।
फिर बालीवुड फेम गायिका तान्या जी ने आकर्षक अंदाज में फिल्मों से लिए गए माता के कुछ भजनों की उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही और तालियां बटोरी उसके बाद माता रानी का भजन ‘बिगड़ी मेरी बना दो ओ शेरो वाली मैया…दिल में तो मेरे मैया की जरा ज्योत जगा कर देख‘ भजन से समा बांधते हुए राष्ट्रीय गीत के तर्ज पर ‘जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े है… से एक बार फिर लोगों को जागरण कार्यक्रम का अहसास दिलाया और लोगों में एक जोश भर दिया।
उसके बाद भजन आ जा मां तेरी आंखिया उड़ीक दिया” इस भजन पर कार्यक्रम देखने पहुंचे श्रोता भाव विभोर होकर गये और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकार के हौसले को एक नयी ताजगी प्रदान कर दी। उसके बाद तो एक के बाद एक भजन की प्रस्तुति की गयी।’ तेरे दर पे ओ मेरी मैया तेरे दीवाने आये है तथा “एक राधा एक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा अन्दर क्या है दोनो की चाह में बोले एक प्रेम दीवानी एक दरश दीवानी” पर श्रोता मन मुग्ध होकर उठकर झुमने लगे।बीच बीच में कलाकारों द्वारा शिव पार्वती,हनुमान व मां सीता एवं कृष्ण राधा, तथा छठ मैईया को अर्ध देते हुए मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया गया। जिसे दर्शको ने खुब सराहा। वही टोली बुड की गायका तानिया के द्वारा ‘मां शेरोवाली ओ मां शेरोवाली,चुनरी लाल चुनरी की प्रस्तुति की गयी। वही मसहुर गायक साहिल ने अपनी प्रस्तुति में ‘मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया,खुन से नहलाने तेरा बेटा आ गया ने श्रोताओं को मन जीत लिया। वही कोलकाता कि गायिका रुपाली के भजन “सिगार मेरी मैइया को सजा दो गजब हो जाएगा ..धोवत धोवत तोहरी मंदिरवा हथवा खियलाई हे। पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।
बछवाड़ा ,बेगुसराय से सुजीत कुमार