सुबह की चाय के बाद, रोड शो में निकले इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी अवधेश राय, खोदावंदपुर में रोड शो कर जनता से मांगा वोट का आशीर्वाद

 

कार्यकर्ता के घर नाश्ता में चुरा दही, दोपहर में खाया चावल दाल सब्जी

 

डीएनबी भारत डेस्क

इंडिया गठबंधन से बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र के प्रत्यासी भकपा नेता पूर्व विधायक अवधेश राय ने दर्जनों मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों पर सवार कार्यकर्ताओ के साथ खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के गांवो में रोड शो कर जनता से वोट का आशीर्वाद मांगा। उन्होने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव चिन्ह हसुआ गेंहू की बाली छाप पर वटन दबाकर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। ताकि देश से तानाशाह मोदी सरकार को गद्दी से हटाकर रोजगार, पढ़ाई, दवाई और कमाई, सुनवाई और करवाई वाली सरकार को स्थापित किया जा सके।

नफरत की राजनीति की मिटाकर, मुहब्बत की दुकान स्थायपित किया जा सके। रोड शो में विधायक राजवंसी महतो, भकपा के अनुमंडल प्रभारी राम पदार्थ सिंह, सीपीआई के अंचल मंत्री उदयचंद झा, प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष मो. नाज हसन, माले नेता अवधेश कुमार कुशवाहा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो.जियाउर्रहमान उर्फ शैफी, सीटू नेता मदन कुमार सिंह, विपिन कुमार उर्फ राम प्रीत यादव, भीआईपी के राम वदन सहनी, आइसा नेता असीम आनंद, अनिल दास, प्रो.ब्रजनंदन यादव, संजय सुमन, पप्पू पासवान, कृष्ण नारायण सिंह, अश्वनी कुमार सिंह,  सहित दर्जनों कार्यकर्ता सामिल थे।

प्रत्यासी अवधेश राय सुबह सो कर उठने के पश्चात नित्य क्रिया से निवृत होकर सुबह की चाय पी और फिर फूलों से सजे थार वाहन पर सवार होकर जिला कार्यालय से खोदावंदपुर के लिए प्रस्थान किया। प्रखंड के प्रवेश द्वार मेघौल धर्मगाछी चौक पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने अवधेश राय का जोड़दार स्वागत किया। जहां से काफिला मेघौल  गांव होते हुए हाई स्कूल चौक पहुंचा। जहां से पार्टी कार्यकर्ता अश्वनी सिंह के यहां सभी लोग नाश्ता किए और फिर आगे के लिए निकल गए।

कारवां बेदुलिया, मलमल्ला, मटिहानी, चकयद्दु, मालपुर, सिनरपूरा, फ़फौत, तारा चौक, सीमान चौक, गोरबधा, मुसहरी, खोदावंदपुर, चकवा होते हुए बरियारपुर पूर्वी टोल पहुंचा। जहां पार्टी कार्यकर्ता नंद लाल महतो के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर चावल दाल सब्जी सलाद और दही से भोजन का आनन्द उठाया। इस दौरान वहां की चुनावी हलचल पर भी गुप्तगु करते देखे गए। भोजन के पश्चात करीब आधा घंटा विश्राम के बाद काफिला आगे की ओर निकल पड़ा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट