डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन सारी तैयारियां पूरा कर लिया है । सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा सहित सभी पदाधिकारी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कई जगहों पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है और कई चरणों में मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है।
कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव आज चल रहा है। सुबह मॉक ड्रिल का कार्यक्रम कराया गया है। लाइव कैमरा से कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त है मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम, पानी और बिजली का प्रबंध किया गया है। अपील रहेगा आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें, 294 बूथ बनाया गया है ।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट