तेघड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर संघर्ष होगा तेज, संघर्ष समिति ने…

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के तेघड़ा अनुमण्डल मुख्यालय का ऐतिहासिक और अति महत्वपूर्ण तेघड़ा रेलवे स्टेशन की बदहाली को लेकर सोमवार को तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद कार्यालय के समीप सम्पन्न हुई। बैठक में तेघड़ा स्टेशन के जीर्णोद्धार कर जरूरी यात्री सुविधाओं को बहाल करने एवं महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर शीघ्र बड़ा आंदोलन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की जबकि सभा का संचालन कौशल किशोर राय ने किया। स्वागत भाषण पवन ठाकुर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन प्रसाद नारायण सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तेघड़ा स्टेशन की समस्याओं के निदान के लिये एकजुट आंदोलन की जरूरत है। संघर्ष समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने माँगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि स्टेशन की समस्याओं को लेकर विगत 14 वर्षों से आंदोलन चल रहा है लेकिन परिणाम शून्य है। उन्होंने स्थानीय सांसद और विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के स्टेशन के प्रति उदासीन रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। चेतावनी दी कि तेघड़ा स्टेशन की समस्याओं के लिये अब आर पार की लड़ाई होगी।

आप नेता आर एन सिंह ने कहा कि तेघड़ा स्टेशन हमारा ऐतिहासिक धरोहर है जो सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के चलते बदहाल है। काँग्रेस नेता ब्रजकिशोर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते तेघड़ा स्टेशन हॉल्ट का रूप धारण कर लिया है। प्रसिद्ध शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि देश में अमृतकाल चल रहा है और उसकी जगह तेघड़ा में मृतकाल चल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वक्ताओं ने तेघड़ा स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का ठहराव बन्द करने पर नाराजगी व्यक्त किया।

बैठक को समिति के संरक्षक कृष्णनंदन मिश्रा, भाकपा नेता दिनेश सिंह, राजद नेता मकबूल आलम, कामदेव यादव, काँग्रेस नेता दीपक सिंह, सरोज कुमार पासवान सहित अन्य कई लोगों ने भी सम्बोधित किया। बैठक में तेघड़ा विकास संघर्ष समिति का विस्तार करने एवं तेघड़ा स्टेशन की समस्या को लेकर आंदोलन के लिये मजबूत संगठन तैयार करने का निर्णय लिया गया। मौके पर पूर्व मुखिया कृष्णमोहन सिंह, काँग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह, राजीव रंजन सिंह, रणधीर मिश्रा, गोरेलाल मिश्रा, बैजनाथ महाराज,आप नेता सुमन प्रसाद सिंह, परमानन्द राय, सुधीर सिंह, अधिवक्ता प्रमोद कुमार, विभूति भूषण राय, उदयशंकर सिंह बाबा सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज