डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां स्वादिष्ट फल समझकर बच्चो के द्वारा विषैला फल खा लेने से तकरीबन 8 बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं।आनन-फानन में गंभीर हालत में सभी बच्चों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद बच्चो की हालत सामान्य बनी हुई है।
फल खाने के बाद सभी बच्चे जब घर पहुंचे तो एक के बाद एक सबो की तबीयत बिगड़ने लगी।इस दौरान बच्चों को उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल मे जहां डॉक्टरों ने उसे आवश्यक दवा और इंजेक्शन दिया तो बच्चों की हालत में सुधार हुआ।
इस संबंध में डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि जिस फल का नाम बताया जा रहा है उस फल का नाम उन्होंने पहले कभी नहीं सुना है। लेकिन दवा और इंजेक्शन के बाद अब बच्चों की हालत में सुधार हुआ है सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू