बेगूसराय का कुख्यात ईनामी अपराधी रंजीत महतो उर्फ शुक्ला गिरफ्तार, 5हजार का था इनाम

एसटीएफ बिहार एवं बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता, गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के उपर 04 हत्या एवं पुलिस पर फायरिंग सहित 10 मामलें हैं दर्ज।

एसटीएफ बिहार एवं बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता, गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के उपर 04 हत्या एवं पुलिस पर फायरिंग सहित 10 मामलें हैं दर्ज।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसटीएफ बिहार एवं बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 05 हजार रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधी रंजीत महतो उर्फ शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।

30 दिसंबर को बेगूसराय जिला के कुख्यात अपराधकर्मी रंजीत महतो उर्फ शुक्ला जो 04 हत्या समेत 10 अलग अलग मामलों का आरोपी है को नगर थाना एवं एसटीएफ बिहार की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बेगूसराय बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।

रंजीत महतो उर्फ शुक्ला बेगूसराय जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया का रहने वाला है। इसके द्वारा 25 जून 2018 को भगवानपुर निवासी राम भजन सिंह पिता स्व राम निहोरा राय मोखतियारपुर गांव थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय के पुत्र सत्येन्द्र सिंह उर्फ विपिन कुमार को नगर थाना क्षेत्र के मछली बजार के पास गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी के उपर 04 हत्या, पुलिस पर फायरिंग करने सहित 10 मामलें दर्ज है।

कुख्यात अपराधी रंजीत महतो उर्फ शुक्ला के द्वारा आपराधिक गिरोह चला कर हत्या एवं अवैध शस्त्र अधिनियम की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए बेगूसराय पुलिस अधीक्षक के द्वारा गिरफ्तारी हेतु 5000 का इनाम घोषित किया गया था। छापेमारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

#Begusaraisp
Comments (0)
Add Comment