लगभग 40 दिनों तक लगने वाला ऐतिहासिक राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला का शुभारंभ 9 अक्टूबर को 11 बजे तय कार्यक्रम के अनुसार।
डीएनबी भारत डेस्क
जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला-2022 जो सिमरिया के पवित्र गंगा तट के किनारे एक माह से अधिक समय के लिए हर वर्ष लगने वाले इस मेला में आने वाले लाखों की संख्या में महिला, पुरूष, वृद्ध, बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए सरकारी स्तर पर किये जाने वाले सुविधा व्यवस्था का निरिक्षण किया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बताते चलें कि यह मेला राज्य स्तर पर बेगूसराय जिला का सबसे बड़ा मेला है जो देश स्तर पर आध्यात्म और आस्था में अपनी अलग पहचान रखता। वहीं शनिवार 8 अक्टूबर को सिमरिया के पवित्र गंगा तट का निरिक्षण करते हुए डीएम बेगूसराय ने कहा जिला प्रशासन राजकीय कल्पवास मेला-2022 के सफल आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है एवं इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां प्रमुखता से की जा रही है।
डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाह ने बताया कि राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला का आयोजन गंगा तट के सिमरिया घाट पर 09 अक्टूबर को 11 बजे दिन में पूरे विधि विधान के साथ मुख्य अतिथि की उपस्थिति में शुभारंभ होगा। जो 18 नवंबर लगभग 40 दिनों चलेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के आगमन, ठहराव आदि की समुचित व्यवस्था किए जाने के साथ ही मेला अवधि में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों आदि की प्रतिनियुक्ति मेला परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान विशेष अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों यथा प्रथम परिक्रमा, द्वितीय परिक्रमा एवं तृतीय परिक्रमा के साथ-साथ दीपावली, नहाय खाय खरना, प्रथम अर्घ्य, द्वितीय अर्घ्य तथा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भीड़ प्रबंधन एवं समुचित विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी बेगूसराय ने बताया कि राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण तैयारियों के मद्देनजर आवश्यक संयुक्त आदेश निर्गत किए गए हैं। जिसके द्वारा मेला अवधि के दौरान नियंत्रण कक्ष एवं गुमशुदा तलाश केंद्र की स्थापना एवं संचालन, मेला परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था, अस्थाई अस्पताल का निर्माण एवं संचालन, विद्युत व्यवस्था, स्नान घाटों एवं प्रतिबंधित घाटों के समुचित प्रबंधन, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, वाहन पार्किंग, सुरक्षा-व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को समुचित निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रों में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को अपने दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा, संयम, तत्परता एवं दृढ़ता से करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने कर्तव्यों का शिष्टतापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को मेला अवधि के दौरान असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाने वालों एवं महिला श्रद्धालुओं से छेड़-छाड़ करने वालों के विरूद्ध सख्ती से विधि सम्मत कार्रवाई करने करने का निर्देश दिया गया है।
राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला-2022 के मद्देनजर जिला गोपनीय शाखा, बेगूसराय द्वारा जारी संयुक्त आदेशानुसार, सिमरिया मेला के दौरान स्थापित नियंत्रण कक्ष एवं गुमशुदा तलाश केंद्र में तीन अलग-अलग पालियों यथा दैनिक आधार पर पदाधिकारियों, कर्मियों, अनुसेवकों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ विभिन्न प्रमुख स्थलों, कल्पवास क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सेक्टर, स्नान घाटों, वाच टावर आदि के लिए पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मेला के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता बेगूसराय राजेश कुमार सिंह को मेला प्रभारी के रूप में प्रतिनुयक्त किए जाने के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर रामानुज प्रसाद सिंह तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर को कल्पवास मेला में विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। इसी प्रकार अपर समाहर्ता बेगूसराय राजेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक बेगूसराय विधि-व्यवस्था एवं सभी आवश्यक व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।