पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मेें दिखे समस्तीपुर के नये एसपी विनय तिवारी, बाईक से किया शहर भ्रमण

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी सुपरकॉप स्टाइल में बुलेट पर सवार होकर समस्तीपुर शहर के ट्रैफिक का हाल जानने निकले। जाम से जूझ रहे शहरवासियों के साथ ही एसपी को भी हकीकत से सामना हो गया। बेतरतीब ट्रैफिक ने एसपी के काफिले का पसीना छुड़ा दिया। हालांकि नगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस आगे-आगे जाम को छुड़ा रही थी, ताकी काफिला जाम में ना फंसे। जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में सड़कों को वन-वे करने के काम में एसपी कितने कारगर साबित होते है यह देखने वाली बात होगी। शहर के हर चौक-चौराहे पर जाकर विनय तिवारी ने ट्रैफिक का जायजा लिया।

एसपी के अचानक शहर में निकलने से लोग काफी खुश दिखे। उनको जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। एसपी के मूवमेंट से अतिक्रमणकारियों व आवारागर्दिशो में हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी विनय तिवारी समस्तीपुर जिले में कितने कारगर साबित होती है यह तो समय के गर्भ में है। शहर की चरमरा रही ट्रैफिक व्यवस्था को भी पटरी पर लाना नये पुलिस अधीक्षक के लिए काफी चुनौती है। वह देर शाम तक शहर का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान सैकड़ों बाइक सवार पुलिस उनके काफिले में शामिल रहे।

बताया जाता है कि अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस के द्वारा बाइक मार्च निकाला गया है, वहीं जनता के बीच पुलिस कर्मियों पर विश्वास स्थापित करना भी बताया जाता है। मौके पर सदर डीएसपी एमएसएच फखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो खुशबुद्दीन, समेत दर्जनों पुलिसकर्मी बाइक मार्च में शामिल थे।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी

biharBihar newsDNBDNB BharatpoliceSamastipur
Comments (0)
Add Comment