समस्तीपुर जिला कांग्रेस ने मनाया महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

डीएनबी भारत डेस्क 

आज जिला कांग्रेस कमेटी समस्तीपुर के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं हरित क्रांति के जनक लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर दोनों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में तमीम ने कहा कि आज की परिस्थिति में इस देश में गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगीता और भी अधिक है।

उन्होंने कहा कि आज देश के लिए शर्म की बात है कि गांधी के हत्यारे की विचारधारा के लोग देश पर शासन कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एवं ईमानदारी की प्रतिमूर्ति “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी ईमानदारी एवं देश की सेवा के लिए कोटि कोटि नमन किया गया।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सुनील पासवान, सोनी पासवान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, मो मोहिउद्दीन, देविता कुमारी गुप्ता, कामेश्वर पासवान, अब्दुल मालिक, शंभू चौधरी, नंदन कुमार चौधरी, राम विलास राय, ठाकुर मनोज भारद्वाज, विश्वनाथ सिंह हजारी, परमानंद मिश्र, उपेंद्र नाथ तिवारी, राजन कुमार वर्मा, मो असगर अंसारी, वीरेंद्र राय, मो इसराफील , मो सोहैल सिद्दीकी, प्रदीप कुमार झा, मधुरंजन कुमार चौधरी, संतोष भारती, सत्यजीत कुकर, गोलू कुमार, ओम प्रकाश, अजीत कुमार, मनीष कुमार, मो गुलाब, सोनू कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, बिकास कुमार, हिमांशु शेखर, राकेश कुमार, सन्नी कुमार, आलोक कुमार, हामिद जोहैर, महफूज आलम, सहदेव पासवान आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

समस्तीपुर से अफरोज आलम