बेगूसराय में थाना में तोड़फोड़ के बाद पहुंचे एसपी, कहा ‘असामाजिक तत्वों के बहकावे में हुआ उपद्रव’

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अर्जुन सदा हत्या के बाद उपजे विवाद को लेकर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार भगवानपुर थाना पहुंचे। उन्होंने गहन जांच पड़ताल के बाद मिडिया को बताया कि कुछ लोगों के उकसाया गया जिसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है और उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना मे एफ आई आर दर्ज कर लिया गया था और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रहे थे। इसी बीच कुछ उपद्रवियों के दौरान तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए हैं और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने बताया कि उपद्रवियों के द्वारा थाना में लगी दो तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है। वही उपद्रवियो के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी की भी पिटाई की गई है। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया गया है जो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें मुआवजा का प्रावधान है। यह मुआवजा जल्द दिलाया जायेगा।

बेगूसराय से गणेश प्रसाद 

BegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharatpolice
Comments (0)
Add Comment