बेगूसराय एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

।L

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पुलिस के द्वारा पिछले 6 महीने में क्राइम कंट्रोल की दिशा में कई बेहतरीन काम किए गए हैं और इसको लेकर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।

खास तौर पर बेगूसराय जिले की पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी लूसी सिंह , बुग्गी ठाकुर एवं झारखंड का आतंक मंजेश पासवान को पुलिस ने दिल्ली हरियाणा सहित कई अन्य प्रदेश में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था । जिससे कि कई संगीन अपराधिक घटनाएं होने से बच गई थी । साथ ही साथ बेगूसराय पुलिस ने पिछले महीने लाखो थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्वेदन किया था जिसमें बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद की

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि ससमय हुई इस कार्रवाई की वजह से कई आपराधिक घटनाएं होने से बच गई और इसमें एसटीएफ का भी सहयोग रहा है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि क्राइम कंट्रोल की दिशा में पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार काम किया जा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2024 में भी बेगूसराय पुलिस के द्वारा अच्छे काम किए जाएंगे।

बेगूसराय डीएनबी भारत डेस्क