जिला में अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर एसपी बेगूसराय ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

एसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद रहे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी।

एसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद रहे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्षा में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सीनियर ऑफिसर के साथ दिसंबर के महीने में जो पुलिस डिपार्टमेंट का काम था लेखा-जोखा का उन सभी चीजों का समीक्षा की जा रही है।

इस क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी हेड क्वार्टर, सभी डीएसपी और सभी सर्किल इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समीक्षा में पाया गया है कि दिसंबर माह में जो अपराध नियंत्रण को लेकर जो काम हुआ है।उसमें लूट की घटनाएं की कमी आई है और मर्डर की घटनाओं में भी कमी आई है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि तकरीबन 500 से अधिक लोगों को पुलिस के द्वारा जेल भिजवाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थानों में पिछले महीने गुंडा प्रेड भी करवाया गया था। जो लोग शराब में संलिप्त थे। कुल 13 सौ लोगों को गुंडा परेड कराई गई थी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम के साथ मिलकर कई कुख्यात अपराधियों को भी पकड़ा गया है। साथ ही दिसंबर माह में 26 हथियार और 136 जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं। इन सारी गतिविधियों के चलते अपराध में बहुत ज्यादा बेगूसराय में कमी आई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि हाल में ही नगर निगम चुनाव हुआ था पुलिस के द्वारा और चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। जो बेगूसराय पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।

#Begusaraisp
Comments (0)
Add Comment