जदयू को लगा बड़ा झटका, राजद प्रदेश अध्यक्ष के बेटे अजित कुमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां जदयू को बड़ा झटका लगा है। जदयू के प्रदेश महासचिव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेज दिया है। अजित कुमार ने पार्टी नेतृत्व पर कई आरोप भी लगाया है।

अपने आरोप में अजित कुमार ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिए बगैर फैसले ले रही है जिससे कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति हो जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि दो चरण का मतदान हो चुका है लेकिन अब तक बिहार की बेहतरी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई न ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की चर्चा हो रही है।

भाजपा के नेता खुले मंच से संविधान बदलने की बात कर रहे हैं ऐसे में जनता के बीच जा कर वोट मांगना सही नहीं लग रहा है।

biharBihar newsBihar politicsDNBDNB Bharatjdupoliticalpolitics