सिमरिया अर्ध कुम्भ शाही स्नान को आए दो महिला गिरकर हुई ज़ख़्मी,सदर अस्पताल में इलाजरत

 

पीड़ित महिला गंगा नदी तट पर दर्द से घंटों कराहती रही पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मियों तथा अन्य उपस्थित कर्मियों का कुम्भकरणी नींद तक नहीं खुली।

 

डीएनबी भारत डेस्क

पतित-पावनी गंगा नदी में प्रवाहित श्रद्धा और विश्वास रुपी अविरल धारा में गोता लगाने आए जिला प्रशासन की कुव्यवस्था का शिकार हो गई। इस दौरान वह दोनों ही महिलाएं शाही स्नान को लेकर निर्धारित मुख्य घाट के किनारे गिर गई। जख्मी हुए दोनों महिलाओं का पहचान क्रमशः प्रथम महिला समस्तीपुर जिले के हसनपुर के शासन निवासी नुनू राय की 80 वर्षीय पत्नी चना देवी तथा दुसरी महिला की पहचान दरभंगा जिला निवासी किशोर कुमार झा की 50 वर्षीय पत्नी नुतन देवी के रूप में उनके साथ आए परिजनों द्वारा किया गया।

वह गंगा नदी तट पर दर्द से घंटों कराहती रही पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर अभय शंकर सहित अन्य पुलिस कर्मियों तथा अन्य उपस्थित कर्मियों का कुम्भकरणी नींद तक नहीं खुली। तक हार कर परिजनों ने पीड़ित महिला को गंगा नदी तट पर छोड़कर वह मेला अवस्थित स्वास्थ्य शिविर में आया। जहां वह आपबीती बताई। सुचना पाते ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस भेजकर दर्द से कराह रही महिला को स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि भीड़ में घाट किनारे गिरने से दरभंगा निवासी नुतन देवी के बाएं हाथ फ्रेक्चर हो गया है । तथा समस्तीपुर जिले के शासन निवासी चना देवी का बाएं हाथ, हीप, बाएं घुटने में काफ़ी दर्द की शिकायत थी। जांच में प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि बाएं हाथ और हीप के पास हड्डी फ्रेक्चर हो गया है और घुटने का एक्स-रे होने पर स्पष्ट रूप पता चल सकता है। दोनों महिलाओं को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट