नालंदा: स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रखंड कार्यालय में राजद का रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन

इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर है।

डीएनबी भारत डेस्क

स्मार्ट मीटर और प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार के विरोध में शुक्रवार को इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन और धरना दिया गया। इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर वास्तव में ‘स्मार्ट चीटर’ है, जो मध्यम वर्ग के लोगों को परेशान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि बिहार में कई मध्यम वर्ग के परिवार हैं जिनकी मासिक आय मात्र 6000 रुपये है, ऐसे में वे अपने बच्चों की फीस और बिजली बिल कैसे भर पाएंगे?

इस प्रदर्शन के पीछे का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट मीटर के खिलाफ आवाज उठाना और राज्य सरकार को इसके प्रति जागरूक करना है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के आवाहन पर पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राजद स्मार्ट मीटर को लगने नहीं देगी।

डीएनबी भारत डेस्क