23 सरकारी विद्यालयों के 122 छात्र छात्राएं हुए सम्मानित।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-बच्चों में प्रतिभा की खोज, प्रतिभा की पहचान कर उसे सम्मानित करने का कार्य अति सराहनीय कार्य है। शिक्षा विभाग और एनटीपीसी समूह द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करके देश को रोशन करने और देश के भविष्य को उज्ज्वल करने के एक ही उद्देश्य के लिए दृढ़ हैं। जिसे एनटीपीसी बरौनी लगातार 3 वर्षों से करते आ रहा है। बच्चों की पहली ख्वाहिश होती है कि हम इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लें और सम्मानित हों। यह सम्मान उन्हें प्रदान कर उनके प्रतिभा को निखारना है।
एनटीपीसी बरौनी विद्युत उत्पादन के साथ साथ सीएसआर फंड से मानव कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सदैव अग्रसर रहा है । उक्त बातें शनिवार को एनटीपीसी बरौनी स्थित बुद्ध पार्क में आयोजित उत्कृष्ट स्कॉलरशिप सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने अपने संबोधन में एनटीपीसी बरौनी के कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिला, राज्य ही नहीं अपितु देश के विकास में भी एनटीपीसी बरौनी का अहम योगदान है। उन्होने समाज को मजबूत करने और प्रोत्साहित करने में एनटीपीसी की पहल की सराहना की।
उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी बरौनी द्वारा कराये जा रहे विभिन्न विकास गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी बरौनी राजीव खन्ना, जीएम एचआर एनटीपीसी बरौनी सरोज कुमार ने संयुक्त रूप से ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही एनटीपीसी गीतों का गायन मुख्य अतिथि सहित सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित रहे, अभिवावक, अध्यापक, छात्र, छात्राएं ने किया। मौके पर बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सरकारी 23 उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मटिहानी प्रखण्ड के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण 122 छात्र/ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं एनटीपीसी बरौनी द्वारा लगातार तीसरी बार बरौनी प्रखंड अंतर्गत 23 विद्यालयों के 122 छात्र-छात्राओं के बीच उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप के तहत प्रशस्ति पत्र का वितरण डीएम, परियोजना प्रमुख, एचआर, महिला मैत्री कल्ब अध्यक्षा रोली खन्ना, जीएम आपरेशन राजीव खन्ना, जीएम फ्यूल मेनेजमेंट सुरजीत घोष, सुबीर साहा सहित अन्य के द्वारा किया गया।मंच संचालन के एन मिश्रा ने किया। मौका पर सूचना जनसंपर्क अधिकारी पुनीता तिर्की, नप बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, टोनी कुमार, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
एनटीपीसी बरौनी द्वारा लगातार तीसरी बार छात्रवृत्ति योजना को लेकर 23 विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया गया
एनटीपीसी बरौनी द्वारा लगातार तीसरी बार छात्रवृत्ति योजना को लेकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर चांद, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमरपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वभनगामा, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरिया दो, उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरा देवस, राजकीय कृत शंकर+ 2 विधालय महना, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदा वभनगामा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया पुनर्वास, उत्क्रमित
विद्यालय हरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सहुरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैमरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जगतपुरा के 122 बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस दौरान नेहा, कोमल, तन्नु, रोहित, वर्षा शर्मा, रेशम, स्वीटी, कोमल,तनु श्री, अंशुराज, सूरज, श्वाति, प्रिया, प्रीति सहित अन्य छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट